स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक संपन्न

29

महोबा , जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी नें नए व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण, ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत कराए गए कार्य के पर्यवेक्षण हेतु नामित नोडल अधिकारी, विकासखंड जैतपुर की ग्राम पंचायत कमालपुरा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट स्थापित किए जाने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी , समाज कल्याण अधिकारी , जिला पंचायत राज अधिकारी , ग्राम प्रधान मवई खुर्द, ग्राम प्रधान काशीपुरा, ग्राम प्रधान सुगिरा, समस्त खंड विकास अधिकारी ,जिला समन्वयक आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click