ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन।
विकासखंड पनवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महोबकंठ में ग्राम विकास अधिकारी हरबंस कुमार अनुरागी की अध्यक्षता में महोबकंठ सचिवालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है जिसमें ग्राम वासियों की समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना गया ग्राम वासियों के द्वारा अपनी अपनी समस्याओं से ग्राम विकास अधिकारी को अवगत कराया वहीं रखी गई समस्याओं में सचिव हर वंश के द्वारा शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिया गया वहीं ग्रामीण महिलाओं ने विधवा पेंशन पेंशन एवं आवास दिलाए जाने की मांग की है जिस पर ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप कुमार पटेल को निर्देशित किया कि जो पेंशन संबंधी एवं आवास संबंधी कागजातों को लेकर पात्र व्यक्तियों को सरकार की हर योजना का लाभ दिलाया जाए वहीं ग्राम विकास अधिकारी ने प्रधान प्रधान प्रतिनिधि से मिलकर ग्राम पंचायत के ऐसे लोगों की सूची बनाई जाए जो लोग अपनी जीविका चलाने के लिए अन्य प्रदेशों में मेहनत मजदूरी करने को जाते हैं जिससे उनको ग्राम पंचायत से कार्य मिल सके एवं गांव के मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारी की सूची बनाने को कहा वहीं ग्रामीणों के द्वारा गांव की कीचड़ एवं कच्ची रास्तों में खड़ंजा लगाएं जाने की मांग की है वहीं ग्राम प्रधान एवं सचिव के द्वारा हर समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का भरोसा दिया है इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप पटेल रामकुमार हिरदेश अलखराम जयपाल सेन भारत रावत रानू सेन सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
गांव की समस्या गांव में समाधान
Click