और जब दुकानदारों ने पकड़े फ़र्ज़ी ब्लैकमेलर पत्रकार,कर रहे थे ये कांड

443

सलोन रायबरेली-फास्ट फूड की दुकान में कीड़े डालने के बाद वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले तीन युवको को आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।जांच के दौरान पता चला की तीनो ठगो द्वारा कस्बे में आसपास के कई दुकानदारों के साथ अवैध वसूली की घटना को अंजाम दिया है।पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।सलोन कस्बे के जय अम्बे फास्ट फूड की दुकान पर एक बाइक सवार युवक ने फ्राइड राइस बनाने का आर्डर दिया था।आर्डर पहुंचने के थोड़ी देर बाद युवक दुकानदार को धमकाने लगा की राइस में कीड़ा निकला है।अभी पत्रकारों को बुलाता हूं।थोड़ी देर बाद बाइक सवार दो युवक अपने आप को लखनऊ गोमती नगर के एक टीवी चैनल का मंडल प्रमुख पत्रकार बताते हुए दुकानदार को धमकाने लगे।और फूड विभाग समेत विभिन्न अधिकारियों के नाम से फर्जी लोगो को कॉल करने लगे।डरे सहमे दुकानदार ने हाथ पैर जोड़ना शुरू किया तो 15 हजार पर सेटेलमेंट करने की बात करने लगे।तभी दुकान से नाश्ता करके निकली एक महिला ने बताया की जेब से एक कागज से कुछ निकाल कर युवक ने राइस में मिलाया है।जिसके बाद तीनो यूवको की पोल खुल गई।इसके बाद मौजूद व्यापारियों ने पुलिस को बुलाकर तीनो ठगो को उनके हवाले कर दिया।वही घटना की सूचना जब प्रताड़ित दुकानदारों को पता चली तो सभी थाने पहुंच गए।और तीनो ठंगो द्वारा की गई रंगदारी की घटना सलोन कोतवाल को बताई।पेठा व्यवसाई राधे श्याम और शमसाद ने बताया की अपने को पत्रकार बताकर तीनो यूवको ने हम लोगो से हजारों रुपए की वसूली की है।सीओ वंदना सिंह ने बताया की मामले की जानकारी हुई है।मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया की मुरारी साहू, राधेश्याम, नन्हे आदि लोगो द्वारा ठगी की शिकायत की गई हैं।आरोपी धीरेंद्र शुक्ला, संदीप तिवारी और सत्य प्रकाश सिंह निवासी ऊंचाहार के विरुद्ध दुकानदार ने शिकायत की है।मुरारी लाल साहू की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष मोनू अरोड़ा ने कहा कि सलोन क्षेत्र में कथित लोगो द्वारा अपने आपको पत्रकार बताकर उनसे धन उगाही की जा रही है।कई दुकानदारों ने इसकी शिकायत भी की है।फास्टफुड की दुकान पर पकड़े गए तीनो ठगो द्वारा क्षेत्र में कई दिनों से धन उगाही की जा रही है।अगर व्यापारियों के साथ अन्याय हुआ तो व्यापार मंडल आरपार की लड़ाई लड़ेगा।इस संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारी सतेंद्र रस्तोगी, विमल साहू, दीपक आदि ने कहा कि व्यापारी दिनभर मेहनत करके रोटी का जुगाड करता है।इस तरह का कृत्य बर्दास्त नही किया जाएगा।

अनुज मौर्य/आशीष कुमार रिपोर्ट

Click