मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट एवम् क्रेशर यूनियन ने की चित्रकूट परिक्रमा मार्ग में बंदरों की सेवा

23

चित्रकूट – क्रेशर यूनियन भरतकूप चित्रकूट एवम् मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट के द्वारा चित्रकूट कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में लगातार मूक पशु पक्षीयों के साथ ही गऊ, बंदरों की लगातार सेवा की जा रही है। कोरोंना संक्रमण से बचाव के लिए देश में लागू किए गए लॉक डाउन पार्ट – 1 एवम् पार्ट – 2 के कारण आम जनता के साथ ही मूक जीवों की दशा भी बहुत खराब हो चली थी। धर्म नगरी चित्रकूट में बहुतायत से पाए जाने वाले बंदरों का जीवन जो यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों के द्वारा दिए जाने वाली भोजन सामग्री पर निर्भर था। तीर्थ यात्रियों के न आने पर यहां के बंदरों को भी शुरुआती दौर में काफी संकटों का सामना करना पड़ा। लेकिन चित्रकूधाम के स्थानीय निवासियों के साथ ही समाज सेवीयों ने इनकी पीड़ा को समझा, जिसके चलते वर्तमान समय में इन्हे भरपूर मात्रा में भोजन सामग्री प्राप्त हो रही है। इसी क्रम में भरत कूप क्रेशर यूनियन एवम् यूनियन के अध्यक्ष और मंदाकिनी सेवा ट्रस्ट के द्वारा लॉक डाउन होने के बाद से ही लगातार चित्रकूट धाम की कामदगिरि परिक्रमा में बंदरों को प्रतिदिन भोजन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।

Click