मनोज सिंह के पिता के निधन की सूचना पर शोक संवेदना जताने पहुंचे विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल

121

प्रतापगढ़ ब्रेकिंग , विश्वनाथगंज विधानसभा के अंतर्गत हरचेतपुर गांव निवासी मनोज सिंह के पिता के आकस्मिक निधन की सूचना पर उनके पैतृक आवास हरक्षेतपुर गांव पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार के साथ संवेदना जताते हुए विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल ने कहा कि ईश्वर इस अपार कष्ट को सहन करने का संबल परिवार को प्रदान करें ईश्वर गत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें विधायक विश्वनाथगंज के साथ प्रतिनिधि रॉबिन पटेल गायत्री गंगा परिवार के अजय सिंह सुशील शर्मा राजेश सिंह उर्फ विधायक राजेश  पटेल पूर्व प्रधान हरचेत पुर समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – अवनीश कुमार मिश्रा

Click