महोबा , लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नें नेहरू इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, जीजीआईसी इंटर कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय संविलियन बिलबई, आनंद उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलबई में बने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शिता से संपन्न कराने में कोई कसर न रहे।
इस हेतु सभी केंद्रों पर संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित करा ली जाए। मतदेय स्थलों पर रोशनी एवं जनरेटरों की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, शौचालय, कुर्सियां,पंखा,पीने का शुद्ध पानी एवं मेजों की व्यवस्था, रैंप की मरम्मत आदि की व्यवस्था मतदान के पूर्व दुरुस्त कर ली जाएं। उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुरा में बच्चों के लिए बनाया गया मिड डे मील को जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेक किया तथा दाल के स्वाद को चख कर सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को मेनू के हिसाब से भोजन दिया जाए तथा बच्चों से पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली।उन्होंने मतदेय स्थलों में छोटी मोटी कमियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कमियां दूर कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर सविता राजपूत मौजूद रहें।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने मतदेय स्थलो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Click