महोबा , एसपी अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में परिवार परामर्श केन्द्र कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी महिला थाना सुषमा चौधरी की अध्यक्षता में समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें पारिवारिक विवाद वाले 6 मामलों को सुना गया। जिसमें परिवार परामर्श के सदस्यों की सूझबूझ से पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षियों को सुनकर काउंसलिंग की गई।
काउंसलिंग के फलस्वरूप 3 दाम्पत्य जोड़ा आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए। अन्य मामलें में अगली तारीख दी गई। इस परिवार परामर्श के दौरान म0कां0 रेखा देवी, म0का0 अनामिका देवी, म0का0 प्रगति सिंह, डॉ0 विभा पुरवार, नीतू पालीवाल, प0 नेहा चंसौरिया, रामजी गुप्ता, सुरेश चन्द्र जायसवाल, शिवकुमार गोस्वामी आदि सम्मानित सदस्यों की मौजूदगी सराहनीय रही।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
परिवार परामर्श केन्द्र में तीन दाम्पत्य जोड़ा एक दूसरे के साथ रहने को हुए राजी
Click