ई-कॉमर्स कम्पनी के करोड़ो रुपयों की धोखाधड़ी कर धनअर्जित करने वाले 5 शातिर जालसाज गिरफ्तार

18

अभियुक्तों के कब्जे से करीब 1 करोड़ 50 लाख की कीमत का माल हुआ बरामद।

महोबा , आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपदीय पुलिस टीमों को एलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये गये हैं। जिसमें जनपदीय पुलिस टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में सूचना तंत्र को विकसित कर रही हैं व अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही हैं। थाना कोतवाली नगर में बीट सूचना अंकित करायी गयी जिसमें अंकित किया गयाकि कुछ लोग चोरी का, आनलाईन खरीद फरोख्त में फ्राड करके टीवी मोबाइल इत्यादि का माल इकट्ठा कर बेंचकर धन इकट्ठा करते हैं जो कि शहर में सक्रिय रूप से क्रियाशील हैं इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम सक्रिय हुई व उच्चाधिकारियों को सूचित कर अभियुक्तों के चिन्हाकन हेतु मुखबिर तंत्र को विकसित किया गया।

घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम् व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में गुरुवार को थाना कोतवाली नगर व जनपदीय स्वॉट की संयुक्त पुलिस टीमों ने 5 शातिर जालसाज अभियुक्त जिनके द्वारा विभिन्न ई-कॉमर्स कम्पनियों यथा- अमेजन, फ्लिपकार्ट इत्यादि से के करोड़ो रुपयों की धोखा-धड़ी, हेराफेरी कर धनअर्जित किया जाता था ऐसे अभियुक्तों को घटना स्थल भिन्न-भिन्न व बरामदगी स्थल रामकथा मार्ग, ग्राम मझलवारा से नियमानुसार गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी में उ0नि0 सुजीत कुमार जायसवाल चौकी प्रभारी सुभाष थाना कोतवाली नगर का विशेष योगदान रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली नगर में धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 411 भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग काफी समय से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर फर्जी नाम पतों से आनलाइन एकाउण्ट बनाते हैं, फिर इन्ही एकाउण्ट का प्रयोग कर विभिन्न प्रकार के महंगे डिजिटल सामग्री यथा- टीवी, एसी, वाशिंग मशीन इत्यादि की खरीदारी की जाती थी। जब हमारे द्वारा किया गया आर्डर हमे प्राप्त हो जाता था तो फिर हम लोग इनको तकनीकी खराबी बताकर आर्डर को रद्द कर देते थे। इस प्रकार रद्द किये गये आर्डर का मूल्य हम लोग के खातों में क्रेडिट हो जाता था। इस कार्य में हम लोग प्री-एक्टीवेटेड सिम व फर्जी ई-मेल आई.डी. का प्रयोग करते थे।

आज हम सब लोग मिलकर इन सभी डिजिटल सामग्री को आपस में बांटने के लिये बैठे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में उमाशंकर पुत्र स्व0 रामकेश उम्र करीब 22 वर्ष नि0 बम्हौरी बेलदारन, अजयपाल पुत्र पन्नालाल नि0 नौसारा थाना चरखारी, लवकेश विश्वकर्मा पुत्र नारायणदास उम्र करीब 30 वर्ष नि0 बनियाताला रैपुरा कला, आकाश अहिरवार पुत्र प्रकाश अहिरवार उम्र करीब 19 वर्ष नि0 बम्हौरी खुर्द, रविन्द्र पुत्र मकुन्द लाल गुप्ता उम्र करीब 30 वर्ष मझलवारा कोतवाली नगर शामिल है। पुलिस ने कब्जे से 216 एलईडी टीवी अलग अलग कम्पनी व अलग अलग साइज, 6 ए.सी. अलग अलग कम्पनी, 4 वांशिग मशीन सैमसंग कम्पनी ,1 लैपटाप लिनोवो माडल योगा ,17 स्मार्ट फोन व 7 की पैड फोन , 1 थम्म मशीन , कुल 240 सिम कार्ड जिसमें 94 सिम अलग अलग धारक चिट बन्दी युक्त व 94 सिम व 52 जिओ सिम के रैपर बरामद किए है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click