महराजगंज रायबरेली , बीती रात्रि सड़क किनारे रखी एक गुमटी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक गुमटी में रखा फर्नीचर जल कर राख हो गया। बताते चले की बछरावां रोड स्थित वर्मा मिल के सामने रखी एक गुमटी में बीती शुक्रवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग बुझाया गया।लेकिन तब तक गुमटी में रखा फर्नीचर व किराने का सामान आग से जल कर राख हो गया। वही दुकानदार पूरे रानी मजरे अतरेहटा निवासी राम विलास ने बताया की सुबह नौ बजे जानकारी हुई है लगभग पचास हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
गुमटी में अज्ञात कारणों से आग
Click