नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में कई पूजा अर्चना

15

डलमऊ रायबरेली – चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई पड़ी माँ नव दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कटारे लगी रही वही नवरात्रों में गंगा स्नान का विशेष महत्व होने के चलते सुबह से ही गंगा मैया की जय के जयकारे लगाते हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था के डुबकी लगाई श्रद्धालुओं ने स्नान के पश्चात गंगा तट पर स्थित देवी मंदिरों एवं शिवालयों में विधि विधान से पूजा अर्चना की और माथा टेक कर आशीर्वाद लिया मुराई बाग कस्बे के शंकर नगर मोहल्ले में स्थित आदि शक्ति माँ नव दुर्गा के मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही वही गंगा तट पर स्थित आदि शक्ति मां पथवारी देवी के मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही मुराई बाग चौराहे के पास स्थित सहकारी संघ में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई यहां पर भी मां की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही देर रात 8:00 बजे मां की पूजा अर्चना एवं आरती के बाद प्रसाद आदि का वितरण किया गया तथा बच्चों द्वारा मनमोहन संस्कृतिक भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

रिपोर्ट- विमल मौर्य

Click