महराजगंज रायबरेली , गेंहू की फसल की ट्रैक्टर चालित थ्रेसर से मड़ाई करते समय थ्रेसर की चपेट में आई महिला का गला ,सिर व चेहरा गंभीर रूप से कट गया। महिला को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। सोमवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के कुसिहा मजरे बैखरा निवासी सुरेंद्र के खेतों में थ्रेसर से उनके गेंहू की मड़ाई हो रही थी। उनकी पत्नी फूलमती 42 भी थ्रेसरिंग में हाथ बंटा रही थी।
तभी अचानक उनके कपड़े थ्रेसर में फंस गए। और वह चलते थ्रेसर से लिपट गई। जिससे उसका गला सिर व चेहरा बुरी तरह कट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने फूलमती को घायलावस्था में आनन-फानन सीएचसी अमावा पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक देख उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट
थ्रेसर की चपेट में आया महिला का गला
Click