लालगंज (रायबरेली) , चैत्र नवरात्र की अष्टमी को लेकर मंगलवार को सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। देवी मंदिरों के साथ शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। क्षेत्र के ऐहार गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाल्हेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई वहीं देवगांव स्थित आर्य ज्योति मंदिर में पूजा-अर्चना कर बच्चों का मुंडन छेदन भक्तों ने कराया ऐहार गांव स्थित सुप्रसिद्ध बाल्हेश्वर महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी व प्रख्यात कथा वाचक भगवदाचार्य पंडित झिलमिल महाराज ने बताया कि मंगलवार को भक्तों के द्वारा बच्चों के मुंडन, छेदन आदि कराया गया भजन कीर्तन भी हुआ।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Click