महोबा , इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन के अवसर पर आर्यावर्त बैंक के आरएम ए० के० मिश्रा ने कहा कि यदि गुणवत्ता एवं समय की महत्ता को ध्यान में रखकर व्यवसाय किया जाय तो यह व्यवसाय उच्चतम् शिखर पर पहुँचता है। प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रशिक्षण का लाभ तभी होगा जब सभी लोग स्वरोजगार से जुडेगें। लाभार्थियों को भरोसा दिलाया कि बैंको से ऋण लेने में आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जाएगा जिससे सभी अपना रोजगार स्थापित कर सकें।
संस्थान के निदेशक सी०एल० अनुरागी ने कहा कि संस्थान से प्राप्त शिक्षा का अपने व्यवसाय में प्रयोग करके एक सफल उद्यमी बनें एवं प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध किया कि संस्थान से जो सीखा है उसका सदुपयोग कर स्वयं का रोजगार प्रारम्भ करें व अन्य बेरोजगारों को भी संलग्न कर मिशाल वाहक बनें। संस्थान के संकाय सदस्य अरूण कुमार उपाध्याय ने कहा कि आरसेटी द्वारा आगामी माह में ब्यूटी पार्लर मोबाईल रिपेयरिंग, डेयरी फार्मिंग एवं बर्मी कम्पोस्टिंग, बकरी पालन, पापड़ अचार एवं मसाला पाउडर, कास्टूयम ज्वैलरी उद्यमी, महिला सिलाई, समान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम आदि चलने की सम्भावना हैं।
संस्थान में खाने पीने व ठहरने की व्यवस्था है। अतः 18 वर्ष से 45 वर्ष के युवक एवं युवतियां अधिक से अधिक आवेदन कर इसका लाभ उठायें। समापन समारोह में एसेसर हरनारायन मिश्रा एवं मंजु देवी द्वारा प्रेरित उद्घोदन किया गया व प्रशिक्षण द्वारा अर्जित ज्ञान का मूल्यांकन भी किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रिचा सिंह एवं संस्थान के कर्मचारी अशोक साहू, राहुल कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र भूषण, शिव कुमार सहित सहित अनेक प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
इंडियन बैंक स्वरोजगार संस्थान में 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
Click