बाँदा । भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों के तहत लाक डाउन के 26 वें दिन आम लोगों को राहत पहुंचाने तथा बेसहारा गरीब जरूरतमंद लोगों को राहत राशन सामग्री उपलब्ध कराने में लगे भाजपा पदाधिकारी और जनप्रतिनिधिगण बिना रुके, बिना थके आज भी जनपद के विभिन्न स्थानों में पहुंचे और सेवा कार्य में लगे रहे ।
आज लॉक डाउन के 26 वें दिन लगातार भोजन राशन सामग्री, मोदी लंच पैकेट, मास्क तथा अन्य जरूरी सामग्री बांटने सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी अपनी विधानसभा के ग्राम हस्तम तथा तकुली पहुंचे जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंद परिवारों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई तथा साथ-साथ लोगों को कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के प्रति जागरूक किया । यहां सदर विधायक के साथ बिसंडा मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजभवन उपाध्याय, रामललन द्विवेदी, अजय कुमार, राजेश सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह तथा ग्राम प्रधान सहित तमाम समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौजूद रहकर आमजन तक राहत सामग्री पहुंचाई । इसी तरह तिंदवारी विधानसभा के ग्राम पचनेही लामा में भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद के नेतृत्व में भोजन राशन किट तथा मोदी लंच पैकेट का वितरण सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करते हुए किया गया यहां जिलाध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष कमलेश अवस्थी, मंडल अध्यक्ष श्याम बाबू पाल, अजय तिवारी, ज्ञान बाबू तिवारी, दिलीप गुप्ता, बाबूराम निषाद तथा अर्णव निगम ने राहत सामग्री बटवाई । जबकि नरैनी विधानसभा के खंभौरा स्थित खंभ बाबा के प्रांगण में जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद तथा क्षेत्रीय विधायक राजकरन कबीर के नेतृत्व में 150 लोगों को खदान राशन सामग्री और मास्क का वितरण नियमों का पालन करते हुए किया गया साथ ही गरीब पात्रों के राशन कार्ड बनाने हेतु सूची को अंतिम रूप दिया गया । इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष वेद निराला ,दिनेश सिंह, आशीष मिश्र सहित क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे ।