बेलाताल महोबा , भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है और रात की नींद हराम है। वहीं अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को समस्याओं को और भी बढ़ा दिया है। जैतपुर कस्बे में महज़ आठ घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जा रही है। कस्बा जैतपुर में भी बिजली की कटौती जारी है। वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कस्बे में दो दिन से ऐसी कटौती हो रही है कि दिन में न सुकून मिल रहा और न ही रात में सही से नींद आ रही। जैतपुर कस्बा में चार से पांच घंटे की कटौती की जा रही है। वहीं सुबह आठ बजे बिजली काटने के बाद दोपहर में एक घंटे आपूर्ति मिल रही है।
वहीं शाम को दो से तीन घंटे की आपूर्ति दी जा रही है जबकि रात में भी अघोषित कटौती से लोगों को रात जागकर काटनी पड़ रही है। बिजली की दो दिन से व्यवस्था चरमरा गई है। लोग छत पर टहलकर रात किसी तरह से गुजारते रहे। कस्बावासियों ने बताया दो दिनों से बिजली कब आ रही कब जा रही पता नहीं चल रहा। मुश्किल से आठ घंटे ही बिजली आ रही है। बिजली उपकरण शोपीस बनकर रह गए सड़क पर बिकने वाली बर्फ दुकानदारों के यहां लोग जुट रहे हैं। बिजली न होने से पानी की आपूर्ति भी सही से नहीं हो पा रही है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
अघोषित बिजली कटौती से लोगों का हाल बेहाल
Click