लालगंज (रायबरेली) , क्षेत्र के सेमरपहा स्थित एक मोटर पार्ट्स की गोदाम में शुक्रवार की देर शाम को आग लग गई। जिससे वहां रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर नष्ट हो गया। सेमरपहा निवासी सम्मी की कस्बे में मोटर पार्ट्स की दुकान है। वहीं गांव में उसने एक गोदाम बना रखा है। जिसमें देर शाम को अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। गोदाम में मोबीआइल सहित अन्य ज्वलनशील बस्तुएँ रखी होने के कारण थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धर लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक वहां रखा काफी सामान जलकर नष्ट हो चुका था। पीड़ित व्यवसाई ने बताया कि उसका करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हो गया।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
शॉर्ट सर्किट से मोटर पार्ट्स गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जला
Click