अनियंत्रित होकर पलटा सवारियों से भरा ई-रिक्शा,दो घायल

12

घायलों को एंबुलेंस की मदद से डायल 112 पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल।

लालगंज से सवारियां लेकर गेगासो की तरफ आ रहा था ई-रिक्शा।

लालगंज रायबरेली , शनिवार को लालगंज-गेगासो मुख्य मार्ग पर सवारियों से भरा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ई-रिक्शा सवार दो सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल सवारियों को स्थानीयों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस द्वारा एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है कि  लालगंज से तीन सवारियों को बैठाकर ई-रिक्शा गेगासो की तरफ आ रहा था और जैसे ही चक चोरहिया-मीठापुर चौराहे के पास पहुंचा तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया,जिससे ई-रिक्शा सवार दो सवारियों को गंभीर चोंटे आई हैं। वहीं स्थानीयों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल सवारियों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक ई-रिक्शा चालक बाल-बाल बच गया व एक अन्य सवारी को भी चोंट नहीं आई।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

Click