दो हफ्ते से टपरियन बोर की सप्लाई भी बंद—
नामिमी गंगे योजना का पानी पीने योग्य है कोई अधिकारी बताये अधिकारियों को बिसलेरी का पानी मंगाया जाता है लेकिन गरीब जनता को सप्लाई का ही पानी नहीं नसीब हो पाता है आज तक नमामि गंगे योजना का पानी कई घरों तक नहीं पहुंचा ठेकेदार की हो रही हैं बल्ले बल्ले जैतपुर महोबा कहते हैं कि जल है तो कल है, लेकिन जैतपुर मे सब उल्टा ही चल रहा है। यहाँ जल तो है लेकिन संबंधित कर्मचारी व अधिकारियों की सुस्त कार्य प्रणाली से आम जन तक पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
आपको बता दें कि जैतपुर मे बीते दो हफ्तों से लगातार लोगों को भारी पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बजह साफ है कि नन्ही मंगरौल (टपरियन) सप्लाई पर जैतपुर के आधे से ज्यादा ग्रामीण आश्रित हैं, जहां दो हफ्तों से ज्यादा समय से ठीक से सप्लाई नहीं आ पा रही है अभी एक हफ्ते से टोटल पानी आना बंद हो गया है। ग्रामीणों के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो अपने कार्य क्षेत्र से बाहर बता कर बात को टाल दिया जाता है। जल विभाग की लचर कार्य प्रणाली से 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
जो कार्य 2 दिन में हो जाना चाहिए उसे हफ्तों में भी नहीं कर पा रहा संबंधित विभाग। बात यदि करी जाए बेलाताल के बस स्टैंड की जो सबसे भीड़भाड़ वाला और यात्री ठहराव के लिए जाना जाता है, जहां पर एक भी हैंडपंप वर्तमान स्थिति में नहीं है ना ही अभी तक यहां पर नमामि गंगे लाइन के कनेक्शन दिए गए हैं , ऐसे में पानी उपलब्ध होने का केवल एक ही माध्यम है जो नन्ही मंगरौल सप्लाई से है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज तपन और भीषण गर्मी में यदि लोगो को पानी उपलब्ध नहीं हुआ तो वह सड़कों पर उतर आएंगे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
जैतपुर महोबा में पानी के लिए परेशान ग्रामीण
Click