चरखारी महोबा , मामला है कोतवाली चरखारी छेत्र के सूपा गांव का जहां के चार परिवारों द्वारा लिखित शिकायत देकर दबंग राजा यादव पुत्र शिनारायण यादव के खिलाफ रूपचंद्र तिवारी पुत्र शिवप्रसाद ने शिकायत पत्र में बताया की आए दिन दबंग राजा यादव दारू के नशे में घर पर आकर गाली गलौच एवम जान से मारने की धमकी देता है ऐसे ही तीन परिवार के पैसे राजा यादव ने आवास के नाम के 2014 में लिए जिसमे कपूरी पत्नी श्यामलाल यादव के 10 हजार रुपए वा विमला पत्नी दीना अहिरवार के 10 हजार रुपए एवम मंगल कुशवाहा पुत्र किशोरीलाल के 30 रुपए आवास के नाम पर दस वर्ष पूर्व इन लोगो से ठगी कर लिए थे लेकिन आज तक इन परिवारों का आवास नही बना जब भी ये पीड़ित लोग राजा से पैसा मांगते है तो गाली गलौच करता है एवम कहता है की पैसा नहीं देना है जिसको सुनाना हो सुना दो कोतवाली प्रभारी ने सभी पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है एवम राजा यादव के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है।
रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल
एक दबंग से चार परिवार परेशान
Click