महोबा , राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि0) का प्रथम स्थापना दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्थापक देवेन्द्र मिश्रा के निर्देश पर बुंदेलखंड प्रभारी आनन्द कुमार तिवारी व जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार नायक के नेतृत्व में पत्रकार साथियों ने कस्बा स्थित बाल सेवा सदन अनाथालय में अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर एवम मिठाई व फल वितरण कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद पूरे भारत में कार्य करता है और सभी जिलों में इसका गठन किया जा चुका है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्थापक देवेन्द्र मिश्रा द्वारा इस एक वर्ष में पत्रकार हित में कई पत्र राज्यपाल व सरकार को भेजे जा चुके हैं जिसमे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही गई है। इस बार लखनऊ में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन में भी पत्रकारों के हितों में कई बिंदुओं पर लिखित पत्र दिए गए हैं। स्थापना दिवस पर आए हुए वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार संजय मिश्रा, शिवकुमार सोनी, रामजी गुप्ता, जुगुल किशोर दुवेदी, गोरेलाल कुशवाहा, हरिओम सोनी, कमल नयन चतुर्वेदी, रोहित चौबे, अखिलेश चौबे, राजकुमार त्रिपाठी, अनुज तिवारी सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के स्थापना दिवस पर अनाथालय में बच्चों के साथ काटा गया केक
Click