प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर मेला का आयोजन

46

महाराजगंज रायबरेली , क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला में स्थित राणा बेनी माधव महावीरन प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर मेला का आयोजन कमेटी के द्वारा किया गया , ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को मन्दिर मे स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भी पहुँचकर माथा टेका, वही हनुमानगढ़ी नवोदय चौराहा सहित मंदिरो मे भक्तों की लगी रही।  मान्यता है कि जेठ माह में मंगलवार के दिन किष्किंधा पर्वत पर हनुमान जी की भगवान श्री राम से मुलाकात हुई थी और भगवान राम ने हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए भक्त के रूप में स्वीकार किया, तभी से जेठ माह के मंगलवार को हनुमान जी के दिन के रूप में मनाया जाता है।

ऐसी मान्यता है की जेठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को अगर कोई भी भक्त अपनी सच्ची श्रद्धा और आस्था के साथ हनुमान जी का विधिवत पूजन करता है तो हनुमान जी उसकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज गुप्ता के द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि यह मेला कई वर्षों भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर विनीत मिश्रा, किशोर गुप्ता,नव नीत मौर्या, बंसीलाल मौर्य, ग्राम प्रधान राम लखन, सुखराम मौर्य, प्रेम शंकर, राममिलन मौर्य, रामहेत मौर्य, अंजनी कुमार मौर्य, राधेश्याम गुप्ता, रामराज मौर्य,संदीप मौर्य, अशोक दीक्षित, विकास दीक्षित, धीरेंद्र पाल आदि लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click