राजातालाब में ग्रामीणों ने पानी नहीं तो वोट नहीं, किया था मतदान का बहिष्कार

30

आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने जलापूर्ति कराकर ग्रामीणों को मनाया, तब जाकर मतदान को हुए तैयार।

वाराणसी: राजातालाब , वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के ग्राम कचनार और रानी बाज़ार के पंचक्रोशी मार्ग के ग्रामीणों को विगत छह माह से पेयजल आपूर्ति बाधित होने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पानी नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीण मतदान नहीं करने का मन बना लिए थे। जल निगम के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार, सहायक अभियंता अभिमन्यु सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर लीकेज ठीक करवा कर जलापूर्ति शुरू कराया, सूचना मिलने पर आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ग्रामीणों के बीच पहुंचे और नियमित जलापूर्ति शुरू कराने का आश्वासन दिया। तब ग्रामीणों ने मतदान को तैयार हुए। वही कार्यदाई संस्था एलएंडटी परियोजना प्रबंधक शमशेर आलम ने पुरानी टंकी से नई पाइपलाइन द्वारा जलापूर्ति  शुरू करा दिया है शेष पाइपलाइन बिछाने और नई टंकी बनाने का अधूरा कार्य शीघ्र ही पूर्ण कराकर क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति का आश्वासन दिया है।

रिपोर्ट – राजकुमार गुप्ता

Click