पीडब्ल्यूडी द्वारा बिना मानक के कराया जा रहा डामरीकरण का कार्य, ग्रामीणों ने जांच की उठाई मांग

16

महोबा , पनवाड़ी विकासखंड के अंतर्गत रुरीकला गांव से महोबकंठ मैन सड़क तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लाखों की लागत से डामरीकरण रोड कार्य करवाया जा रहा है। जिससे गाव के लोगो को आने जाने की सुविधा मिल सके लेकिन ग्रामीणो का आरोप है कि गांव से महोबकंठ की सड़क तक जोड़ने का कार्य किया जा रहा है लेकिन रोड मे जो मटेरियर डाल रहे है वह मानक के विपरीत डाल कर लीपापोती की जा रही। जिससे आने वाले समय मे सड़क जल्दी ध्वस्त हो जाएगी। रोड कार्य का निर्माण कार्य रूरीकला से लेकर महोबकंठ मैंन रोड तक बिना मानक व गुणवत्ताहीन कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है।

बताया कि रोड रोलर कम चलाए जा रहे है तथा रोड बनने में डामर का प्रयोग कम किया जा रहा है साथ ही बताया कि आगे बरसात आने वाली है। मानक के विपरीत काम होने से जल्दी उखड़ जाएगी और आने जाने दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है इन जिम्मेदार लोगो को सरकार का भय व्याप्त नही है। वही सरकार एक तरफ  गड्ढा मुक्त उत्तर प्रदेश की सोच पर काम कर रहीं है लेकिन जिम्मेवार लोगो द्वारा बगैर मानक के गांव रूरीकला से लेकर महोबकंठ तक पीडब्ल्यूडी विभाग कर द्वारा घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से जाच की मांग की गई है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click