जून में ही खत्म हो जाएगा ‘इंडिया ब्लाक‘

32


– 10 सांसदों के एनडीए को समर्थन देने की खबर
– 20 दिन के अंदर शिवसेना के उद्वव ठाकरे भी एनडीए में शामिल हो सकते हैं 
– आप के गोपाल राय ने कहा, लोकसभा चुनाव तक था कांग्रेस से गठबंधन

इधर संसद भवन के संसदीय हाल में सभी घटकों नेे मिलकर एनडीए का नेता कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी को चुना, उधर शपथ ग्रहण के पहले ही इंडिया ब्लाक का दरकना भी प्रांरंभ हो गया। कल तक शिवसेना उद्वव गुट के नेता संजय राउत इस बात को लेकर हल्ला मचा रहे कि तीसरी बार मोदी को शपथ लेने दीजिए चौथी बार हमारा नेेता ही प्रधाानमंत्री पद की शपथ लेगां। लेकिन वहीं महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक ने यह कहकर उनकी हवा निकाल दी कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण करने के 15 दिन के अंर ही उद्वव ठाकरे भी एनडीए के हिस्से बन जाएगे। उन्होंने कहा कि शिव सेेना में टूट के बाद भी अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी वापसी के लिए एक खिड़की खोल रखी है। इस मामले में गुजरात में लंबे समय काम कर चुके और यूूपी में एनजीओ प्रकोष्ठ के सहसंयोजक देव त्रिपाठी कहते हैं कि कितना हास्यास्पद है कि जो पार्टी 10 सेे कम सीट पाती है, उसके नेेता बल्लियों उछल रहे हैं।

देश की सबसे पुुरानी पार्टी अपने प्रधानमंत्रियों की हत्या के बाद जितनी सीट पाती है, उतनी सीट भाजपा को अपने तीसरे कार्यकाल में मिली। एनडीए को 293 मिलीं, अभी 10 सांसदोें ने और एनडीए के सााि जुड़ने के लिए अपनी सहमति दे दी है। लेकिन फिर भी विपक्षी पता नही अपनी हार को क्यों पचा नही पा रहे हैं। अपनी कमियोें की बजह सेे हम थोउ़ा कमजोर हुये हैं, पर हम हारे नही है। सरकार हमारी ही बन रही है। 9 को प्रधानमंत्री मोदी शपथ लेंगें। हमारे पास पूरा बहुमत है और सरकार भी पांच साल पूरा चलेगी। पांच साल बाद जब 29 में एक बार फिर चुनाव होंगे तो फिर हम अपनी पूरी दमखम के साथ पुरानी गलतियों को खत्म कर बंपर जीत हासिल करेंगे। इस बार दक्षिण के राज्यों में मिली थोड़ी सफलता भविष्य में बड़ी सफलता के संकेत हैं। श्री त्रिपाठी नेे बहुत संजीदगी से कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार पहली बार अटल जजी के नेतृत्व में बनी थी। हमें गठबंधन का धर्म निभाना आता है। भले ही इस बार कम सीटें आईं, लेकिन इसका यह मतलब कतई नही है कि हम किसी भी दल का उपेक्षा करें, हम अपने गठबंधन के धर्म को पूरी तरह से सजगता के साथ पालन करते हैं।

उन्होंने कहा यह तो सुनिश्चित है कि इंडिया ब्लाक के नेता केवल अपने काले कारनामों से बचने के लिए लड़ रहे थे, जबकि एनडीए भारत को विकसित और संम्वृद्व बनाने के लिए लड़ रहा था। इंडिया ब्लाक की हार के बाद जैसे आप के गोपाल राय का बयान आया कि उनका समझौता केवल दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए था, ऐसे ही बयानों की ढेर 9 तारीख के बाद लगने वाला है। प्रधानमंत्री जी की सहृदयता के कारण कई और दल अभी एनडीए के हिस्से बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी सीटें कम होने की कई वजहें हैं। इसकी समीक्षा लगातार की जा रही हैं। विधानसभा चुनाव के पहले सभी कील कांटे दुरस्त कर लिये जाएंगे। हम एक बार फिर विधानसभा का चुनाव योगी जी के नेतृत्व में लड़ेगे और विपक्षियों को चारो खाने चित कर देंगे। उन्होंने कहा कि भलेे ही हम चित्रकूट की सीट हार गये हों, पर डबल इजन की सरकार यहां के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं, चित्रकूट का चहुमुखी विकास कराया जाएगा।

रिपोर्ट – संदीप रिछारिया

Click