खेत में पानी लगाने को लेकर दबंगो ने महिला समेत तीन लोगों को जिंदा जलाया, महिला की मौत

313

रायबरेली- खेत में पानी लगाने की बात को लेकर हुए विवाद में आज एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के तीन लोगों को जिंदा जला कर जान से मारने का प्रयास किया गया। इस घटना में दंपति सहित एक मासूम बच्चा भी बुरी तरह झुलस गया। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।घटनाक्रम के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के बंदीपुर में एक हफ्ते पहले दो परिवारों के बीच पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था ।आज इस बात को लेकर पट्टीदारों ने यह कृत्य कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए बांदीपुर निवासी रामकली ने बताया कि हमारी बहू प्रीति, बेटा रामवत व नाती दिपांसु को पट्टीदारों ने जला दिया। जलने के बाद उनका बेटा मदद के लिये उनके पास आया। पट्टीदारों द्वारा कुछ दिन पहले उनके साथ पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इससे पहले भी पट्टीदार कुल्हाड़ी से उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर चुके हैं। पीड़िता ने कहा कि उसे अंदेशा नहीं था कि उसके पट्टीदार इस प्रकार का कृत्य भी कर सकते हैं। झुलसी हुई हालत में वह तीनो को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण करते हुए उन्हें बर्न वार्ड में शिफ्ट कर दिया। अभी तक उनकी तरफ से विरोधियों के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है। वहीं अस्पताल के डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि 108 एंबुलेंस प्रीति, रामवत व दीपांशु को लेकर आई। तीनो मिल एरिया थाना क्षेत्र के बदींपुर के रहने वाले हैं। तीनों में से मां-बाप 80 फ़ीसदी तक जल चुके हैं वही बच्चे का हाथ भी जल गया है। तीनों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया वही जानकारी के अनुसार एक महिला को मुंशीगंज मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी!

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click