पिता ने दरोगा को पुत्र की मौत का बताया जिम्मेदार

168

महराजगंज रायबरेली
गालीबाज दरोगा की बदजुबानी एवं पुलिसिया हनक नें एक युवक कों जान देने पर मजबूर कर दिया।खाकी की आड़ में हैवान बने दरोगा की इस करतूत से क्षेत्र में आक्रोश नजर आ रहा।
बताते चले की सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र कोटवा मदनिया के वीरेंद्र कुमार (22) का शव बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लतपथ मिला। मामले में मृतक युवक के परिजनों नें दरोगा के के मिश्रा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया हैं। जानकारी हो की मृतक वीरेंद्र के घर में उसकी पत्नी व उसकी माँ के बीच किसी बात कों लेकर कहा सुनी हो गयी। जिस पर मृतक की माँ राजरानी नें डायल 112 कर पुलिस बुला ली। मौके पर पुलिस नें मामले में दोनों पक्षों कों समझा बुझा प्रकरण कों शांत करा दिया। पीड़ित ने बताया कि मामला पुनः बढ़ने पर मृतक की पत्नी अपने सास ससुर के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंच गयी। जहां हल्का दरोगा के के मिश्रा नें मृतक युवक एवं सास राजरानी कों बुला खाकी की खनक में गाली गलौज एवं मृतक की अस्मिता कों तार तार करते हुए अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर मानसिक आघात किया। इस दौरान दरोगा के केके मिश्रा द्वारा गाली देते हुए युवक कों अपने बाप कों थाने लाने के लिए घर भेज दिया। प्रकरण में मृतक वीरेंद्र के पिता रामअवध नें बताया की तब से उसका पुत्र घर नहीं पहुंचा। फिलहाल युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला हैं, लोगो में दरोगा के नाम सुसाईड नोट मिलने की भी चर्चा हैं। फिलहाल बछरावां पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया हैं वहीं मृतक के पिता रामअवध नें दरोगा पर पुत्र की हत्या करने का दोषी ठहराया हैं। मामले में कोतवाल बालेन्दु गौतम नें बताया की मामले की जांच कराई जा रही।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Click