राइजिंग चाइल्ड स्कूल में अपोलो हॉस्पिटल के स्वास्थ्य शिविर में चार सौ मरीज़ हुए लाभान्वित

86

रोटरी क्लब द्वारा अपोलो के सहयोग से राइजिंग चाइल्ड में लगवाया गया स्वास्थ्य शिविर

रायबरेली-रोटरी क्लब, रायबरेली और राइज़िंग चाइल्ड स्कूल के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अपोलो मेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ के वरिष्ठ चिकित्सकों का दल शहर के प्रभूटाऊन स्थित राइज़िंग चाइल्ड स्कूल पहुँचा। पंद्रह सदस्यीय चिकित्सक दल के द्वारा 404 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया गया। रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष राकेश कक्कड़ ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। सचिव विवेक सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी और रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों और चिकित्सकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। चिकित्सा शिविर को संपन्न करवाने में प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

चिकित्सा शिविर में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी अमृता सिंह, ब्लॉक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुक्खू लाल चांदवानी, संजय सबरवाल, राजीव भार्गव, रवि कपूर, पी. एस. सलूजा, राकेश चंदानी, विजय सिंह, सुशांत टंडन, उमेश सिकरिया, वी. एन. गुप्ता के अतिरिक्त सुरेश चौधरी, अमित लुनिया, अमित अग्रवाल का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।

अपोलो हॉस्पिटल से डॉ. नेहा नेगी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ. शशांक, डॉ. रोशन, डॉ. जैश मलिक, डॉ. विशाल, डॉ. शुभम ने मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर प्रबंधक अमित श्रीवास्तव, प्रिया, आशीष, सुधीर, अनिल, चाँदनी द्वारा पैथालॉजिकल जाँच में सहयोग किया गया। इस मौक़े पर भारत विकास परिषद के डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, नवल किशोर वाजपेयी, डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव, निशा सिंह, पवन श्रीवास्तव, इनरव्हील क्लब की पूर्व मंडलाध्यक्ष ज्ञान लता गुप्ता, अध्यक्ष दीप्ति सिकरिया, अर्चना सिकरिया, प्रभात श्रीवास्तव सहित अनेको गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Click