बेटी गोद में लेकर ड्यूटी कर रही महिला सिपाही

20

संकट की घड़ी में यूपी पुलिस कड़ी मेहनत के साथ फील्ड पर लगी हुई है। इसी में शामिल हैं लखनऊ में तैनात एक महिला सिपाही, जो अपने बच्चे के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं।
कोरोना के खिलाफ जंग में महिला सिपाही रिजवाना लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरुक कर रही हैं। महिला सिपाही के पति भी पुलिस ने तैनात हैं, जिसकी वजह से बच्ची को ड्यूटी पर लाना पड़ रहा है। इसी के चलते अब महिला सिपाही की शिफ्ट में बदलाव किया गया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ ने हजरतगंज कोतवाली में तैनात महिला सिपाही रिजवाना को अब ड्यूटी के वक्त बेटी को साथ नहीं लाना पड़ेगा। दरअसल, रिजवाना पति भी पुलिस विभाग में हैं और उनकी ड्यूटी सिग्नेचर बिल्डिंग में है, लेकिन दोनों की एक शिफ्ट होने पर रिजवाना को बेटी को गोद में लेकर ड्यूटी करनी पड़ रही थी।

ताकि बच्ची की हो सके देखभाल

यह जानकारी सामने आने पर अफसरों ने बुधवार को उनकी ड्यूटी शिफ्ट बदलकर सुबह 8 से शाम 4 बजे तक कर दिया। एडीसीपी सेन्ट्रल सीएन सिन्हा ने बताया कि अब सिपाही दंपती बारी-बारी से ड्यूटी के साथ बेटी की देखभाल भी कर सकेंगे।

Click