आरबीपीएस में दो दिवसीय इंटरस्कूल शतरंज चैंपियनशिप

9

शतरंज छात्रों के दिमाग को निखारता है- राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड ( महोबा ) , नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल में मंगलवार से दो दिवसीय अन्तर्विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पहले दिन अंडर 13 व अंडर 17 आयु वर्ग में चार राउंड के मुकाबले खेले गए। जिसमें शतरंज प्रेमियों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
                   शतरंज चैम्पियन की शुरुआत जिला शतरंज संघ के महामंत्री अमित अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार अग्रवाल ने छात्रों से कहा कि शतरंज दिमाग को निखारने वाला खेल है। इस खेल से एकाग्रता बढ़ती है। जीतने के लिए रणनीतियां बनाना अभी से बच्चे सीखते हैं। उन्होंने बताया कि यह इकलौता ऐसा खेल है जिसे सात साल के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल सकते हैं।
                 मंगलवार से प्रारंभ हुए इंटरस्कूल शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन अंडर-13 आयु वर्ग में 4 राउंड्स खेले गए। पहले राउंड में आरबीपीएस तथा सैंट जोसेफ अकादमी के 134 स्टूडेंट्स के बीच मुकाबले हुए। सैंट जोसेफ अकादमी के नावेद, गिरिका, भुवनेंद्र, समीर, वेदांत,प्रिंस, पारुष आरबीपीएस के  करन,देवांश यादव , मृत्युंजय , सत्यम, वैष्णवी रघुवंशी , श्रेयश गुप्ता समेत कुल 67 खिलाड़ियों ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया। दूसरे तथा तीसरे राउंड में भी जोरदार मुकाबले हुए जिनमें  32 खिलाड़ी जीतकर चौथे राउंड में पहुंचे। चौथे राउंड में हुए मुकाबलों में सेंट जोसफ एकेडमी के उत्कर्ष तथा वेदांत के साथ आरबीपीएस श्रेयस, मयंक, अंश पटेल, सक्षम, कपिल रैकवार, वैभव, अंतश चौरसिया  ने जीत हासिल कर बुधवार को होने वाले मुकाबलों के लिए क्वालीफाई किया।
           स्कूल के लाइब्रेरी हॉल में चल रहे सीनियर वर्ग के अंडर-17 के पहले राउंड में कुल 70 खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया जिसमें नगर के जनतंत्र इंटर कॉलेज के हिमांशु,
नितिन, जिगर अली, योगेंद्र, सौरभ, रीना, मोहिनी, अंकित, दीपिका,
आलिया आदि के साथ आरबीपीएस के कैलाश, अनुज, सैफ, मृगांक, गजेंद्र, अर्पित, आदित्य , प्रज्ञा, आराध्या आदि ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया। दूसरे राउंड में कैलाश , अनुज , अथर्व ,  आदर्श , अंशिका,  आराध्य,  ऋषभ , आर्यन , आदित्य , प्रद्युम तथा प्रज्ञा आदि ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
              जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु खरे के अनुसार अंडर 9 आयु वर्ग के मुकाबले बुधवार को एवं अन्य आयु वर्ग के फाईनल मुकाबले खेले जाएंगे तत्पश्चात प्रत्येक वर्ग के विजेता तथा उप विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। पहले दिन के मुकाबलों को संपादित कराने में सुधांशु खरे , मो. अरशद , अर्पित वाजपेयी , शुभम उत्तम , अरुण खरे, महिपाल सिंह व अशोक तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

Click