जैन स्थापत्य मंदिर में एनएसएस छात्रों द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

11

महोबा , वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय के स्वयं सेवियों ने भारतीय संस्कृति की विरासत जैन स्थापत्य मंदिर में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। जनपद बहुत सारी सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए हैं जिनमें से जैन स्थापत्य कला मंदिर एक विशिष्ट पहचान रखता है। जैन स्थापत्य के मंदिर में 24 तीर्थंकरों की मूर्तियां उत्कीर्ण है जो की मदन वर्मन के शासनकाल में 1149 ईस्वी में उत्कीर्ण हुआ था। जैन धर्म भारतीय सामाजिक परंपरा में एक विशिष्ट पहचान रखता है। जैन धर्म का दार्शनिक परिप्रेक्ष्य भी काफी महत्वपूर्ण और तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था में सुधार को लेकर के आंदोलन के रूप में चला था।

आज भी जैन धर्म के मतावलंबी पूरे भारत में अपनी धर्म परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।  24 तीर्थंकरों की मूर्तियां जैन धर्म के लोगों के लिए पूजनीय एवं अनुकरणीय है। इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में लेफ्टिनेंट प्रोफेसर सुशील बाबू के निर्देशन में सभी कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार पांडेय, डॉ मधुबाला सरोजिनी डॉ सोवित  कुमार गुप्ता महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एसएस राजपूत सहित चारों इकाइयों के स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-  राकेश कुमार अग्रवाल

Click