उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सम्मानित किये गए ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक

82

बड़ा नीक लागे अपना देशवा का माटी गीत पर छात्राओं ने किया नृत्य।
डलमऊ रायबरेली – ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विकासखंड के परिषदीय विद्यालय में तैनात उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक व उनका सहयोग करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया खंड विकास अधिकारी डलमऊ सत्यदेव यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गई परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार से कौन से लाभ मिल रहे हैं एवं उनका क्रियान्वयन किस प्रकार से किया जाए इस पर भी चर्चा की गई एआरपी सुशील कुमार ने ड्रॉप आउट बच्चों के विषय में बताया कि शिक्षक व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विद्यालय से ड्रॉप आउट करने वाले बच्चों को रोका जा सकता है उनके अभिभावकों में जागरूकता पैदा करके शिक्षा का माहौल बनाया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि अभिभावकों में जागरूकता की कमी के चलते बच्चे कुछ दिन स्कूल आने के बाद घर बैठ जाते हैं यदि अभिभावक जागरूक हो जाए तो वे निरंतर स्कूल आ सकते हैं निपुण लक्ष्य के विषय में एआरपी विनोद कुमार ने बताया कि शासन की मंशा है कि हर बच्चा पढे शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिया गया है 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा दिए जाने का प्रावधान है ऑपरेशन कायाकल्प की जानकारी देते हुए एआरपी अनुराग सिंह राठौर बताया कि सरकार की मंशा है कि कॉन्वेंट व केंद्रीय विद्यालय जैसी सुविधाएं परिषदीय विद्यालयों में मिले जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले जिसमें ग्राम प्रधानों का अच्छा सहयोग मिल रहा है शिक्षण संकुल प्रभारी शिव प्रकाश ने बताया कि सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को अनेक सुविधाएं मुहैया करा रही है उनके खाते में सीधे पैसा भेज कर जूता मोजा ड्रेस व अन्य जरुरी सामान खरीदने के लिए धनराशि भेजी जाती है एआरपी मधु सिंह ने बालिका शिक्षा के विषय में बेहतर जानकारी दी।

कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं ने बालिका शिक्षा पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया वहीं पर डलमऊ पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने बड़ा नीक लागे अपना देशवा की माटी, गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया इसके पहले खंड शिक्षा अधिकारी नंदलाल रजक ने विद्यालय के शिक्षा व्यवस्था के साथ स्वच्छ वातावरण स्थापित करने में अहम योगदान देने वाले प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार बाजपेई , शिक्षक सत्येश सिंह प्राथमिक विद्यालय कटघर व कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पूजा रानी को सम्मानित किया ग्राम प्रधान ऐहार राजेश यादव व गुलाब यादव को विद्यालय कायाकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भी सम्मानित किया गया इस मौके पर अनीता मौर्या शैलेश यादव यादवेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सियाराम सोनकर अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ प्रकाश चंद्र यादव अटेवा संरक्षक अंजू यादव महिला शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष हुआ विद्यालयों के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – विमल मौर्य

Click