मूर्ति विसर्जन किए गए गड्ढे को प्रसासन द्वारा ढकवाये न जाने पर श्रद्धालुओं में आक्रोश

4

डलमऊ रायबरेली – शारदीय नवरात्रि बीतने के बाद प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी आसपास व दूरदाज से ज्यादातर मूर्तियां डलमऊ घाट पर विसर्जित की गई है मूर्ति विसर्जन के लिए डलमऊ प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा डलमऊ में स्थित छोटा मठ के पास गंगा तट पर गड्ढा खुदवा कर मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था की गई थी जिसमें दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने मूर्ति विसर्जन किया अभी तक इससे पहले मूर्ति विसर्जन के बाद डलमऊ प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जित किए गए गड्ढे को ढकवा दिया जाता था परंतु इस बार मूर्ति विसर्जन के तीन दिन बीत जाने के बाद अभी तक मूर्ति विसर्जन किए गए गड्ढे को डलमऊ प्रशासन द्वारा ढकवाया नहीं गया गड्ढा ढकवाये न जाने पर श्रद्धालुओं में आक्रोश प्राप्त है वहीं आसपास में उपस्थित पंडा समाज के लोगों का कहना है की मूर्ति विसर्जन किए गई मूर्तियों को ढकवाये न जाने पर यह हिंदू धर्म की देवी देवताओं का अपमान है।

रिपोर्ट – विमल मौर्य

Click