संदिग्ध परिस्थितियों में दुग्ध वाहन चालक की मौत, लथपथ अवस्था में छोड़कर भागे युवक

25

लथपथ अवस्था में अस्पताल में छोड़कर भागे बोलेरो सवार युवक

लालगंज (रायबरेली) , संदिग्ध परिस्थितियों में दुग्ध वाहन चालक की मौत लथपथ अवस्था में सरकारी अस्पताल में छोड़कर भागे बोलेरो सवार युवक मामला कस्बे के पूरे देवी मोहल्ला स्थित डेयरी परिसर में रविवार को डेयरी टैंकर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जरूरी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। अलीगढ़ जनपद के हीरापुर गोपी निवासी मनोज सिंह (45) पुत्र नेत्रपाल सिंह आनंदा दूध डेयरी में टैंकर चालक था। वह फतेहपुर के जहानाबाद से प्रतिदिन टैंकर में दूध लादकर कोतवाली के सामने स्थित डेयरी में लाने का काम करता था। रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे कार सवार दो युवकों ने उसे लथपथ अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए।

जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कार सवार युवक मृतक को अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गए। डॉक्टर ने मेमो के जरिए घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पड़ताल शुरू कर दी है। इमरजेंसी में तैनात डॉ. कुमार विमल के मुताबिक मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। मुंह और नाक पर रिसा खून जम नहीं चुका था। भर्ती कराने वाले व्यक्ति ने बताया कि मृतक को गिरने से गंभीर चोट आई थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के संबंध में डेरी के प्रबंधक से संपर्क किया जा रहा है। जरूरी साक्ष संगलन के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिजा

Click