बहुजन सेवा संघ ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया

19

लोगों से भी एप को डाउनलोड करने की अपील की

बाँदा- बहुजन सेवा संघ के संयोजक सुरेश प्रसाद के निर्देशन में कोविड- 19 महामारी के खिलाफ जंग जीतने के लिए संघ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं उनके घर वालों के मोबाइल में लगभग 360 मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टॉल करवाया गया साथ ही कहा गया कि हमेशा लोकेशन एवं ब्लूटूथ ऑन रखे । उक्त कार्य करने में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया साथ ही साथ बहुजन सेवा संघ सभी से अपील करता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मोबाइल फोन में इस ऐप को डाउनलोड करें जिससे कोविड- 19 महामारी के प्रसार को कम करने में मदद मिल, सके जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते हैं यह एक दूसरे आसपास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है जब आप किसी के पास खड़े हैं तो वह आप भी ग्रीन जोन के हैं पास खड़ा व्यक्ति यदि ग्रीन जोन वाला है और अपना मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन किए हैं नॉर्मल व्यक्ति है अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारणों से क्रोना पॉजिटिव हो जाता है तो यह ऐप आपको तुरंत अलर्ट कर देगा और आपका ग्रीन कलर बदलकर ऑरेंज या पीला हो जाएगा और यह कहेगा कि आप दूध लेने आज से 10 दिन पहले डेरी पर गए थे वह व्यक्ति जो नीले शर्ट वाला था अब यानी 10 दिन पहले उसे छिपा हुआ कोरोना था जो अब साफ-साफ दिखने लगा है अब आप तुरंत अपनी जांच कराइए साथ ही साथ यह एप्स सभी व्यक्तियों को सूचना दे देगा जो उस आदमी के चलते डेंजर जोन में आ गए हैं तुरंत जांच कराएं सभी की लोकेशन,ऑन रहने से उन सभी की मोमेंट भी पता चलती रहेगी और कोरोना से लड़ना आसान होगा ।

Click