मध्य प्रदेश से लाए जा रहे यूपी के वाशिंदे

19

महोबा, झांसी, इटावा व औरैया में बनाये जा रहे हैं टर्मिनस

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश में फंसे कामगारों को वापस प्रदेश में लाए जाने की सहमति बनने के बाद प्रदेश के चार जिलों में टर्मिनस बनाए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के सीमावर्ती कस्बे जिले के श्रीनगर को टर्मिनस बनाया जा रहा है। जहां से सभी बाशिंदों को उनके संबंधित जनपद में रवाना कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने महोबा के अलावा झांसी, औरैया व इटावा मध्यप्रदेश से आ रहे यूपी वासियों का इन्ट्री प्वाइंट चुना है। इन चारों जिलों में टर्मिनस बनाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार अपनी बसों से टर्मिनस प्वाइंट पर लोगों को छोड कर जाएगी। वहां पर प्रदेश सरकार का पूरा प्रशासनिक अमला व स्वास्थ्य विभाग मौजूद रहेगा। जहां पर सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उनके भोजन का प्रबंध किया जाएगा। रूट चार्ट बनाने एवं उनकी इंट्री दर्ज करने के बाद में यूपी रोडवेज की बसों से नागरिकों को उनके संबंधित जनपदों को रवाना कर दिया जाएगा। जहां पर बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में उन्हें १४ दिनों तक रहना पडेगा। गौरतलब है कि कैमाहा पर टर्मिनल बनाया जा रहा है. टर्मिनस का नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी कुलपहाड मो. अवेश को बनाया गया है।

Click