मंडलायुक्त चित्रकूटधाम एवं डीआइजी ने गेँहू क्रय केंद्र मंडी महोबा एवं अनुसूचित छात्रावास में संचालित आश्रय स्थल का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
महोबा। कोरोना महामारी (कोविड-19) के दृष्टिगत मंडलायुक्त चित्रकूटधाम गौरव दयाल एवं डीआईजी दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से जनपद का भ्रमण कर महोबा मंडी में संचालित गेंहू क्रय केंद्र तथा अनुसूचित छात्रावास में संचालित आश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
मंडी परिसर में केंद्रीय उपभोक्ता भंडार एवं विपणन केंद्र महोबा द्वारा संचालित गेँहू क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त महोदय ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी आर के पांडेय को निर्देश दिया कि किसानों से क्रय गेँहू का भुगतान 72 घण्टे के अंदर कराना सुनिश्चित करें तथा जनपद को आवंटित खरीद लक्ष्य को प्राप्त करें।उन्होंने सभी खरीद केंद्र प्रभारियों को भी निर्देश दिया कि खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिन्ग का अवश्य पालन करायें।इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित किसानों से फीडबैक भी लिया तथा डीएफएमओ से पूछा कि जनपद में चना,मसूर एवं सरसों की खरीद शुरू हुई कि नहीं, इस पर डीएफएमओ द्वारा बताया गया कि वर्तमान में विशिष्ट मंडी रैपुरा एवं मंडी समिति चरखारी में इनकी खरीद हो रही है।मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि तीसरे केंद्र को भी तत्काल संचालित कराया जाए।
मण्डलायुक्त ने अनुसूचित छात्रावास में संचालित आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान कहा कि सेंटर में क्वारन्टीन किये गए लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में गरीब,कमजोर एवं जरूरत मन्दों को सरकार द्वारा दी जा रही राहत को पारदर्शिता से उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम अवधेश कुमार तिवारी एवं एसपी मणिलाल पाटीदार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।