एनएसएस छात्र बनेंगे कोरोना फाइटर चिकित्सकों ने दिया छात्रों को कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण

13

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ (महोबा)। कोरोना की भयावहता से बचाव के लिए अब राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को फाईटर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

नगर के जय बुंदेलखंड महाविद्यालय में जिला चिकित्सालय से आए मास्टर ट्रेनर्स ने एनएसएस छात्रों को कोरोना महामारी से बचाव सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया।

जिला चिकित्सालय महोबा के डॉक्टर जीतेश सोनी ने विद्यालय के एन एस एस छात्रों एवं स्टाफ को कोरोना महामारी से बचाव के लिए घरों में रहने व एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाने तथा आवश्यक कार्य हेतु बाहर निकलने पर मास्क अथवा तौलिया , गमछा आदि से नाक मुंह ढंकने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार लॉक डाउन नियमों का पालन सभी को करना होगा। तभी हम सब मिलकर कोरोना महामारी से छुटकारा पा सकेंगे। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती विनीता गुप्ता व विपिन मिश्रा ने छात्रों को भी जागरूक करने की सलाह दी। इस मौके पर डॉक्टर जीतेश सोनी के अलावा विद्यालय निदेशक छोटेलाल, सचिन, राजेन्द्र, दशरथ, एवं एनएसएस छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें ।

Click