लाॅकडाउन का शत- प्रतिशत पालन हेतु क्षेत्राधिकारियों ने अपने अपने सर्किल में निकाला फ्लैग मार्च

12

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च ।

लोगों से घरों मे रहने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील।

बाँदा – लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने बाँदा शहर के साथ साथ नरैनी बबेरू सहित किया फ्लैग मार्च, बाँदा में क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्रा के नेतत्रत्व में, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह द्वारा सदर सर्किल में क्षेत्राधिकारी अतर्रा त्रिवेणी प्रसाद द्वारा अपने अपने सर्किलों में फ्लैग मार्च निकाला गया साथ ही अनावश्यक सड़क पर घूम रहे लोगो की गाड़ियों के चालान कर उन्हें भी सबक सिखाया साथ ही लाकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने की अपील भी की साथ ही लाकडाउन का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी ।वही बदौसा में थानाध्यक्ष श्री नरेश प्रजापति के नेतृत्व में बदौसा पुलिस द्वारा “लाॅकडाउन”का सख्ती से पालन करने के लिए ने आज सुबह से ही कस्बे के बाजार व गली- मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया गया ।

थानाध्यक्ष श्री नरेश प्रजापति ने लोगों से “कोरोना वायरस” को लेकर जागरूक करते हुए अपील कर कहा कि आप सभी बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें।अपने-अपने घरों में ही रहें। ज्यादा जरूरत हो तो निकलें नहीं तो यथा संभव घरों मे रहें। वहीं दुकानदारों से नियमों का पूर्णतः पालन करने व कालाबाजारी से दूर रहकर इस आपदा में जनता को सही मूल्य में राशन व अन्य खाद्य सामग्री बेंचने का अनुरोध किया। अभी तक बदौसा थानाध्यक्ष ने अपनी कार्यशैली से बदौसा में लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने में पूरी तरह से सफल रहें जहाँ लाॅकडाउन का अनुपालन न करने वालों के साथ सख्ती से पेश आयें वहीं थाना क्षेत्र की कस्बाई व ग्रामीण जनता को अपने सकारात्मक विचारों के जरिए इस महामारी से बचाव व लाॅकडाउन का महत्व बता आमजनता के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे।उद्योग व्यापार मंडल बदौसा के उपाध्यक्ष शाहनवाज़ खान शानू ने थानाध्यक्ष की इस कार्यशैली व उनके सकारात्मक प्रयासों की सराहना की।

वही जसपुरा क्षेत्र में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड -19) के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सरकार द्वारा किये गये लाकडाउन का पालन कराने व लोगो को जागरुक कराने के उद्देश्य से जसपुरा थाना प्रभारी आलोक सिंह के नेतृत्व में जसपुरा पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया, इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल किया गया, लाउड स्पीकर के माध्यम से ग्रामीणो से अपील की गयी व निर्देशित किया कि अपने अपने घर के अन्दर रहें, व बेहद आवश्यक काम से ही घर से बाहर निकले, मास्क लगाकर ही निकले ।

Click