डलमऊ तहसील के लेखपाल शिवम राठौर की अपील, कोई व्यक्ति अन्य प्रांत में फँसा हो तो शीघ्र सूचना दें

डलमऊ / रायबरेली -डलमऊ तहसील में लेखपाल शिवम राठौर ने अपने क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि आपके गाँव में यदि किसी अन्य प्रांत का कोई व्यक्ति फँसा हुआ है, तो शीघ्र उसकी सूचना दें। शिवम राठौर ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है जो भी कामगार या श्रमिक अन्य राज्यों में फंसे हुए है उन्हें प्रयास करके लाया जाए। इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और क्षेत्र की जनता से अपील भी कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इसकी सूचना दें। शिवम राठौर द्वारा क्षेत्र के लेखपाल हैं, उन्होंने रिपोर्ट टुडे से बात करते हुए कहा आम जनमानस तक यदि सूचनाएं पहुंचेगी तो ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा और इस महामारी से समुचित रूप से निपटा जाएगा।उन्होंने कहा जहां तक हो सके लोग घरों में ही रहे किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर का सहयोग ले। सोशल डिस्टेंसिंग और उसके साथ लॉक डाउन पूरा पालन करें, सरकार का यह प्रयास है कि जल्द से जल्द जिंदगी पटरी पर फिर से दौड़ सके।

उन्होंने बताया कि निम्न यूआरएल के जरिए पंजीकरण किया जा सकता है-

मध्य प्रदेश में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://mapit.gov.in/covid-19/

गुजरात में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://www.digitalgujarat.gov.in/loginapp/CitizenLogin.aspx

पंजाब में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://covidhelp.punjab.gov.in

महाराष्ट्र में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://covid19.mhpolice.in

राजस्थान में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService

हिमाचल प्रदेश में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक

Home

तमिलनाडू में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
http://tnepass.tnega.gov.in

हरियाणा में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService

कर्नाटक में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English

उत्तराखंड में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php

http://smartcitydehradun.uk.gov.in/

ओड़िशा में फंसे लोगों के लिए पंजीकरण लिंक
https://covid19regd.odisha.gov.in/

इसके साथ ही बिहार में अन्य राज्यों के फंसे हुए लोग भी अपने राज्यों में वापस जाने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. बिहार में फंसे अन्य राज्यों के लोग https://covid19.bihar.gov.in/ इस लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं.

कोरोनावायरस की चेन को तोड़ने के मद्देनजर सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. साथ ही सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों और अन्य को उनके गृह राज्य में पहुंचाने की व्यवस्था करने की अनुमति दे दी है. सरकार ने पहले फंसे लोगों को उनके राज्यों तक भेजने के लिए सिर्फ बसों की अनुमति दी थी, लेकिन राज्य सरकारों के अनुरोध के बाद विशेष ट्रेनों की अनुमति दी गई।

Click