डेढ़ माह बाद खुल गए मयखाने, छलकने लगे जाम

18

राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ (महोबा)। आखिरकार डेढ माह के लंबे ब्रेक के बाद मयखाने खुल ही गए। जिससे पीने वालों की बांछें खिल गईं।

फिलहाल शराब की दुकानों को सुबह 10 बजे से 7 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं। शराब की दुकानों का जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया और शराब ठेका संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला आबकारी निरीक्षक योगेश गुप्ता के द्वारा नगर में स्थित देशी व अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर की दुकानों का भौतिक सत्यापन करते हुए अनुज्ञापियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि ग्राहक एवं गद्दी पर बैठने वाले सेल्समैन के हाथ धुलाएं व सेनेटाइजर का प्रयोग करें। किसी भी दशा में रेट से अधिक कीमत पर बिक्री न करें और प्रत्येक व्यक्ति को दो या तीन क्वार्टर से अधिक न दें और यदि शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।

Click