बाँदा — अतर्रा महाविद्यालय के छात्र नेता अमोल यादव एवं मोहित यादव ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा मनमाने तरीके से फीस बढ़ोत्तरी पर अपना विरोध प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे महामारी के समय में जहां एक और देश कोविड-19 से जूझ रहा है ऐसे में शुल्क वृद्धि का विश्वविद्यालय का फैसला लिया गया है जिसका छात्र नेता पुरजोर विरोध करेंगे ।
बताते चले कि आज अतर्रा महाविद्यालय पंडित जे एन कालेज के तमाम छात्र नेताओं ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम बात करके विभिन्न प्रकार की रणनीतियां तैयार की तमाम बातचीत के बाद फैसला लिया गया कि सभी छात्र नेता अपने अपने महाविद्यालय के सामने सोसल डिस्टेंसिन्ग के साथ फीस वृद्धि का विरोध करेंगे तथा सभी फैक्स, मेल, तथा डाक द्वारा राज्यपाल, उत्तर प्रदेश सरकार एवं बुंदेलखंड को फीस वृद्धि वापसी के लिए ज्ञापन भेजेंगेवीडियो कांफ्रेंसिंग में पंडित जे एन कालेज के छात्र नेता लव सिन्हा अभय प्रताप सिंह शैलेन्द्र सहित तमाम छात्र नेता शामिल रहे।