बाँदा— देश मे जब से कोरोना की महामारी फैली है तब से डाक्टर अपनी जान की बाजी लगा कर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। कुछ डाक्टर उपचार के साथ साथ गरीबों के पेट की भूख मिटाने में भी लगे हुए हैं। इसी कड़ी में रविवार की सुबह राजकीय मेडिकल कालेज के ई इन टी सर्जन एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह की पत्नी डाक्टर मोनिका सिंह ने शहर के कई इलाकों में पहुंच कर गरीबों को राशन किट बांटी है। डाक्टर मोनिका सिंह ने बताया कि आशियाना शोसल रिफॉर्मर एशोसिएशन की प्रबंधक शशि प्रजापति के सहयोग से शहर के भूरा गढ़ पहाड़िया, क्योट्रा मुक्ति धाम, स्वराज कालोनी, डी एम कालोनी, पल्हरी, चमरौडी चौराहा, कुशवाहा नगर, किरण कालेज चौराहा, काशीराम कालोनी हरदौली घाट, काशीराम कालोनी निम्निपार, खाईंपार आदि जगहों पर सर्वे कराया गया था, जो अत्यंत गरीब व्यक्ति मिला उसकी सूची बनाली और रविवार को हर इलाके में पहुंच कर गरीबों को खाद्यान उपलब्ध कराया गया है। गरीबों ने राशन किट मिलने के बाद दुआएं दी। आगे भी इस कार्य को जारी रखने की कोशिश की जाएगी । इस अवसर पर डाक्टर मोनिका सिंह के साथ शशि प्रजापति, सज्जन सिंह, राजकुमार आदि मौजूद रहे ।
डॉक्टर ने मरीजों के उपचार के साथ-साथ भूखों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराई
Click