●न्यायालय खुलने के बाद, सुरु हुए काम
● न्यायालय परिसर में भी सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
बाँदा — इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शुक्रवार को न्यायालयों के ताले खोल दिये गए । वादकारियों को इसकी जानकारी न होने के कारण न्यायालय में सन्नाटा पसरा रहा । न्यायालय बन्द होने के पूर्व जिन मामलों की सुनवाई हेतु तिथि नियत की गई थी, उन मामलों में अगली तारीख क्या की गई है इसकी जानकारी के लिए वादियों के अधिकवक्ता जरूर पहुँचे, और अपने मामले की क्या तारीख हुई है इसकी जानकारी प्राप्त की। अनावश्यक रूप से न्यायालय परिसर में किसी को भी जाने नही दिया गया। न्यायालय में सिर्फ पाँच -पाँच लोगो को ही जाने की इजाजत दी गई थी । पुलिस अधिकारियों ने न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था, सामाजिक स्थिति का जायजा लिया। न्यायालय परिसर के गेट पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग किया गया यहाँ तैनात जवानों ने लोगो के हाथों में सेनेटाइजर, डालकर हाथों को सेनेटराइज करवाया । साथ ही बैरिकेडिंग पर तैनात पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मास्क, ग्लब्स व नियमित सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सजग रहते हुए न्यायालय परिसर में आने वाले सभी लोगों से सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।