श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आए 50000 प्रवासी

8

राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड (महोबा) । उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सोमवार को झांसी-गोरखपुर और आगरा कैंट -बरौनी जंक्शन दो आउटगोइंग श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

विशेष रेलगाड़ियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों के लिए भारतीय रेल द्वारा चलाई जा रही “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों से 11 मई तक कुल 42 टर्मिनेटिंग ट्रेनों द्वारा 49624 प्रवासियों को उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षित रूप से लाया गया है। इन 42 ट्रेनों को उत्तर मध्य रेलवे के सोनभद्र (01 ट्रेन), प्रयागराज जंक्शन (14 ट्रेन), फतेहपुर (02 ट्रेन), एटा (01 ट्रेन), इटावा (01 ट्रेन) अलीगढ़ (01 ट्रेन), कानपुर (07 ट्रेनें), आगरा कैंट (04 ट्रेनें), ग्वालियर (05 ट्रेनें), उरई (02 ट्रेनें), बांदा (01 ट्रेन), छतरपुर (03 ट्रेनें) जैसे विभिन्न स्टेशनों पर टर्मिनेट किया गया।

इन ट्रेनों में साबरमती, सूरत, अहमदाबाद, पालनपुर, गोधरा, वीरमगाम, मेहसाणा, मोरबी, नवसारी, दाहोद, वड़ोदरा, सुरेंद्रनगर, कन्हंगद, कुरनूल, अंकलेश्वर, बेंगलुरु, पुणे, नई दिल्ली, रेवाडी, लुधियाना, थिविम आदि स्टेशनों से प्रवासियों को लाया गया है।

इन ट्रेनों के अलावा, उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी से गोरखपुर के लिए 22 कोच और आगरा कैंट से बरौनी के लिए 20 कोच की दो ट्रेनें आज से चलाई जा रही हैं, इसके पूर्व आठ मई को अलीगढ़ से पूर्णिया तक संचालित की गई उत्तर मध्य रेलवे की पहली आउटगोइंग ट्रेन से छात्रों को पहुंचाया गया था।

Click