- जिले के गेंहू खरीद केंद्रों में किसानों से कमीशनखोरी की शिकायतों पर भड़के ब्रजभूषण राजपूत
- बमरारा के गेंहू खरीद केंद्र के स्टिंग आपरेसन में किसान की वेशभूषा में पहुंचे विधायक
रिपोर्ट – H. K. Poddar
महोबा- उत्तर प्रदेश में महोबा की चरखारी सीट से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत द्वारा जिले में गेंहू खरीद पर किसानों से अवैध वसूली किये जाने की शिकायतों पर नाराजगी ब्यक्त कर कमीशनखोर अधिकारियों की जूते से पिटाई करने संबंधी आज दिए गए बयान से यहां हड़कम्प मचा है। विधायक के तेवर देख क्रय केंद्रों में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों में खोफ का माहौल है।
किसानों की उपज खरीद के लिए जिले में स्थापित क्रय केंद्रों में भारी पैमाने पर कमीशन खोरी होने की शिकायतों पर विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने रविवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के बमरारा गांव में गेंहू खरीद केंद्र का आकश्मिक निरीक्षण किया था।
विधायक यहां एक किसान की वेशभूषा में पहुंचे थे और केंद्र में तैनात अधिकारियों से अपनी फसल बेंचने के लिए बेहद सीधे-सादे लहजे मे बातचीत की थी। तब विधायक को पहचान न पाने पर अधिकारियों ने उनसे फसल बिक्री में कमीशन को लेकर खुलकर बात की थी और नमूना छोड़ जाने को कहा था। विधायक राजपूत के इस स्टिंग आपरेसन का बाकायदा वीडियो भी तैयार किया गया था।
विधायक के प्रतिनिधि उदित राजपूत ने बताया कि खरीद केंद्र में किसानों से कमीशनखोरी किये जाने के मामले की पुष्टि होने पर विधायक ब्रजभूषण राजपूत द्वारा गहरी नाराजगी ब्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई गई। किसानों से अवैध वसूली न रुकने पर उन्होंने कमीशन खोर अधिकारियों को जूते से पीटे जाने का भी एलान किया। विधायक द्वारा मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत भेज अवगत कराया गया है। जिलाधिकारी अवधेश तिवारी के संज्ञान में प्रकरण लाकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है। उधर विधायक ब्रजभूषण राजपूत के कड़े तेवर देख जिले में गेंहू खरीद प्रभारी व जिला विपणन अधिकारी रामकृष्ण पांडेय ने आज सफाई देते हुए किसानों से क्रयकेन्द्रों में किसी प्रकार का कमीशन न देने का आवाहन किया है।