ग्रामोदय विवि विद्यार्थी परिषद ने सेमेस्टर फीस और रूम किराया माफ करने की रखी मांग

73

चित्रकूट – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ग्रामोदय विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष ओमराज तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेज शुरु किए जाने हेतु ए बी वी पी के द्वारा पत्र देकर क्लासेज को शुरु करवाया गया था। जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् यह मांग करता है की सम्पूर्ण विद्यार्थी हितो को दृष्टिगत रखते हुए महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 2सेमेस्टर की फीस माफ होनी चाहिए। ऐसे आपदा काल में जहां लोगो का घर से निकलना मुश्किल है, सबके रोजगार के साधन बंद है। ऐसी स्थिति में छात्र और छात्राओं के परिजन शिक्षण शुल्क कहां से पाएंगे। देश एवम् मानवीय जीवन मूल्यों के साथ ही यह विद्यार्थी जीवन काल की बहुत बड़ी परेशानी है। इसमें राज्य सरकार को विश्व विद्यालय की फीस माफ करनी चाहिए साथ ही जल्द विद्यार्थियों के नवीन सत्र या उनके इस वर्ष के मूल्यांकन की भी तैयारी करनी चाहिए। जिससे कि पठन पाठन की उचित व्यवस्था बनी रहे। ओमराज तिवारी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय हमेशा से ही संघर्ष करता रहा है और छात्र हित मे निर्णय लेने का कार्य करता रहा है। आज एक बार पुन: इस भयंकर महामारी (कोरोना) के कारण विद्यार्थियों के आने वाले कल के लिए चिंताएं बढ़ रही है।भारत रत्न नाना जी देशमुख के द्वारा गरीब और शिक्षा से वंचित ग्रामीण विद्यार्थियों के लिये इस संस्थान को प्रारंभ किया था। जिससे कि पलायन को रोका जा सके ,साथ ही विद्यार्थियों को यहीं पर रोजगार देने का कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों को किसी भी प्रकार की छात्रवृति प्राप्त नहीं होती हैं। तो वहीं शैक्षणिक शुल्क अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में बहुत अधिक लगती हैं जिससे ग्रामीण , माध्यम वर्ग, के विद्यार्थियों को शुल्क भरने में बहुत अधिक समस्या होती। श्रद्धेय नाना जी कहा करते थे कि मैं अपने लिये नही अपितु अपनो के लिए जीता हूं और अपने वह है जो उपेक्षित हैं।इस विश्वविद्यालय के यहाँ होने से लोगो के लिये एक बड़ा रोजगार रहता है। जिससे शिक्षा का ज्ञान तो होता ही है किंतु लोगो का पलायन भी रुका हुआ है।विद्यार्थी परिषद लगातार विद्यार्थियों के हितो का चिंतन करता रहा है और आगे निरंतर इसी प्रकार करता रहेगा क्योंकि युवा पीढ़ी अपने गौरवशाली देश का भविष्य है। छात्र एवम छात्राये अन्य जगह से आकर शिक्षा अर्जित कर रहे और यहाँ किराये के रूम लेकर रहते है वर्तमान सरकार एवम् विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह है कि इन सभी का 3 महीने का रूम किराया पूर्णरूप से माफ होना चाहिए। ताकि सभी विद्यार्थियों को आगे शिक्षा लेने में एक बल प्रदान हो सके ।

Click