सामुदायिक रसोई का सीडीओ ने किया निरीक्षण

14

कुलपहाड (महोबा)। तहसील परिसर से संचालित हो रही सामुदायिक रसोई का आज जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सीडीओ और डीडीओ ने निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

मुख्य विकास अधिकारी हीरालाल व जिला विकास अधिकारी आर एस गौतम ने तहसील में चल रही सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करने पर साफ सफाई व व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पाया कि कम्युनिटी किचन में 200 लोगों के लिए खिचड़ी पकाई गई है। दोनों अधिकारियों ने स्वयं भी खिचडी चखकर देखी। खाना पकाने वाले रसोईयों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण कराने का उन्होंने आदेश दिया। उन्होंने कहा कि रसोई स्थल पर भी भीड इकट्ठी न होने पाए। नगर में कोई भूखा न रहे यह सुनिश्चित किया जाए व नगर से गुजर रहे प्रवासी कामगारों को भरपेट भोजन कराया जाए।

तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि प्रतिदिन रसोईयों की थर्मल स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मो. अवेश ने उन्हें राशन किट स्टाक का अवलोकन भी कराया। मौके पर नायब तहसीलदार व रमेश यादव भी मौजूद रहे।

Click