प्रतापगढ ।मान्धाता व आसपास के कई गांवों में परदेशियों के घर वापसी के तादात मे बढ़ोत्तरी हो रहा है इसलिए सभी लोगो से अनुरोध है कि गांव में आने वाले जितने भी प्रवासी हैं भले ही क्यों न वह अपने घर के हो उनका परीक्षण कराने के साथ ही उन्हे एकान्त मे रहने के लिए प्रेरित करें और जो इसके लिए तैयार न हो उनके साथ सख्ती के साथ पेश आएं, यह किसी एक ब्यक्ति की बीमारी नही बल्कि पूरे मानव समाज के लिए खतरा है, यदि कोरोना बीमारी गांव में हावी हुआ तो बड़ा संकट का सामना करना पड़ जायेगा उक्त जानकारी अपने गांव सहित आस पास के गांवों मे देते हुए पत्रकार धर्मेन्द्र दुबे जनहित मे कार्य करते हुए सबसे अपील करते हुए उन्हे बता रहे हैं कि ऐसे प्रवासियों का मानव समाज हमेसा ऋणी रहेगा जो स्वयं आपने आपको क्वारेन्टाइन करके अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करा रहे हैं ।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट