कर्मचारी विकास परिषद ने की आर्थिक मदद

9

कोरोना कंट्रोल रूम ड्यूटी जाते समय सड़क दुर्घटना से संग्रह अमीन की हुई थी मृत्यु

बाँदा— आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद भारत नई दिल्ली राष्ट्रीय कोर टीम के निर्देशों के अनुसार आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद यूनिट बांदा द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतक विनोद कुमार संग्रह अमीन को करोना कंट्रोल रूम ड्यूटी जाते समय अतर्रा तहसील कर्मी की सड़क दुर्घटना में दिनांक 6 मई को मृत्यु होने पर अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों के सहयोग से मृतक की पत्नी प्रभा देवी उम्र 33 वर्ष तथा तीन बेटियों को उप जिलाधिकारी अतर्रा श्री जे पी यादव के माध्यम से रू 14000 तक की पत्नी प्रभा देवी को कर्मचारी संगठन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सत्य स्वरूप प्रभारी ऑल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद इकाई बांदा के सदस्यों द्वारा प्राप्त कराया गया। ऑल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद इकाई बांदा के सचिव महेश श्रीवास ने बताया कि परिषद टीम मृतक के निज निवास गांधीनगर बिसंडा रोड पहुंचकर शोक संदेश दिया। रामकेश बर्मा उपाध्यक्ष आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद बांदा परिजनों को सांत्वना देते व आपको किसी भी समय संघ आपकी मदद करने के लिए तैयार है। आपके परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। उन्हें हर संभव मदद दिलाने की बात कही मृतक की पत्नी को सहायता राशि देने के समय के उपस्थित जेपी यादव एसडीएम अतर्रा बांदा सत्य स्वरूप प्रभारी आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद बांदा सचिव महेश कुमार साहिल, अजय कुमार शिक्षक, सुनील कुमार वर्मा आदि उपस्थित के साथ श्री डीके वर्मा राष्ट्रीय कोर टीम सदस्य /प्रांतीय को टीम उत्तर प्रदेश ने फोन द्वारा मृतक के परिवार को सभी तरह से सरकारी भुगतान पेंशन व नौकरी दिलाने अधिकारियों से वार्ता की। प्रभारी सत्य स्वरूप ने कहा कि यह आर्थिक सहायता परिषद संगठन के सदस्यों की तरफ से दी जा रही है। सडीएम बांदा से वार्ता कर कार्यवाही कराई जाएगी, मृतक परिवार को आर्थिक सहयोग करने वाले आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक जिनमें विमल प्रकाश अध्यापक, अजय कुमार अध्यापक, रामकेश अध्यापक, विवेक कुमार लेक्चरर मिर्जापुर, डीके वर्मा राष्ट्रीय कोर टीम, देव कुमार शिक्षक, निर्मल प्रकाशक शिक्षक, सत्य स्वरूप शिक्षक, कुलदीप प्रजापति शिक्षक, कमलेश राजा शिक्षक, आनंद कुमार शिक्षक, अजीत कुमार रेलवे अधिकारी ,घनश्याम गौतम लेक्चरर, रूपचंद्र अहिरवार शिक्षक संयोजक महोबा, लक्ष्मी वर्मा संग्रह अमीन ,सुरेश कुमार राजा शिक्षक, महेश कुमार साहिल शिक्षक सचिव ,सुरेश प्रसाद लोको पायलट, रामकरण आल अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद यूनिट बांदा, रामगोपाल खंड शिक्षा अधिकारी राष्ट्रीय कोर टीम आदि लोगों ने मृतक कर्मी की पत्नी को सहयोग प्रदान किया आगे भी इसी प्रकार ड्यूटी के दौरान कोई भी अधिकारी कर्मचारी शिक्षक दुर्घटना में मृत्यु होती है। तो उसका सहयोग किया जाएगा उसके परिवार को जीने का रास्ता दिखाया जाएगा उसकी पूरी मदद की जाएगी।

Click