Budget 2020: फुटवियर और फर्नीचर होंगे महंगे, मेडिकल इक्विपमेंट के इंपोर्ट पर लगेगा सेस

22

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2020-21 पेश किया. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने फुटवियर और फर्नीचर पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का एलान किया. इससे बाजार में फुटवियर और फर्नीचर की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा बजट में वित्त मंत्री ने यह भी एलान किया कि मेडिकल इक्विपमेंट के इंपोर्ट पर मामूली हेल्थ सेस लगाया जाएगा. इससे देश में निर्यात किए गए मेडिकल इक्विपमेंट महंगे हो जाएंगे.

बजट में फूड प्रोसेसिंग प्रोडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का भी एलान हुआ. इससे आयातित पैकेज्ड फूड के दाम बढ़ जाएंगे. इसके अलावा बजट में ऑटो पार्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी में इजाफा हुआ है. इससे देश में वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा. बजट में प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. वित्त मंत्री ने बजट में तंबाकू और सिगरेट पर भी एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. इसकी वजह से बाजार में तंबाकू और सिगरेट के दाम बढ़ जाएंगे.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2020-21 के लिए केन्द्रीय बजट पेश किया. इस बजट में उन्होंने किसानों से लेकर रेलवे, एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर तक के लिए कई बड़े एलान किए हैं.

Click